सफाई अभियान के लिए आगे आएं सदस्य:एसोचैम

Last Updated 02 Oct 2014 02:14:11 PM IST

‘एसोचैम’ ने अपने चार लाख सदस्यों को इस अभियान के तहत शौचालयों का निर्माण करने को कहा है.


एसोचैम

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान के लिए कार्पोरेट जगत को आगे आने के आह्वान किया है.

वाणिज्य एवं उद्योग संघ ‘एसोसिएटेड चैम्बर्स आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री’ ने मोदी के भाषण के बाद कार्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत अपने सदस्यों को शौचालयों के निर्माण एवं उनके रख रखाव की अपील की.

एसौचैम के अध्यक्ष राणा कुमार ने एक बयान में कहा कि हमने अपने सदस्यों को कहा कि वे प्रधानमंत्री के साथ-साथ खुद भी सफाई की शपथ लें और पर्यावरण को साफ सुथरा रखें.

उन्होंने कहा कि एसोचैम इसके लिए कई कार्यक्रम कर रहा है और कारपोरेट सामाजिक कार्यक्रम के तहत शौचालयों का निर्माण भी कर रहा है.

उन्होंने कहा कि एसोचैम ने अपने सदस्यों को शहरों में कूड़ा प्रबंधन के काम में आगे आने को कहा है. देश के कम से कम 500 शहरों में इसके लिए बड़ा अवसर है.

उन्होंने कहा कि हरिद्वार, वाराणसी, बोधगया, अजमेर, तिरूपति, चित्रकूट, अमृतसर, कटक, वृंदावन जैसे अन्य धर्मिक शहरों में दुनिया भर के पर्यटक आते हैं जहां सफाई की बेहद जरूरत है.

उन्होंने कहा कि शहरों में कमरा प्रबंधन के लिए स्थानीय निकायों के साथ मिलकर काम करना होगा.

विश्व बैंक के सफाई की कई परियोजनाओं पर यह काम चल ही रहा है.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment