डायबिटीज और दिल की बीमारी से जुड़ी 108 दवाएं हो जाएगी महंगी

Last Updated 23 Sep 2014 05:37:14 PM IST

डायबिटीज और दिल के मरीजों के लिए बुरी खबर है कि इन बीमारियों से जुड़ी 108 दवाएं अब महंगी हो जाएंगी.


अब महंगी होगी डायबिटीज-दिल की बीमारी की दवाएं (फाइल फोटो)

दरअसल, एनपीपीए ने दवा की कीमतों को कंट्रोल करने वाला अपना आदेश वापस ले लिया है जिस वजह से अब ये दवाएं सस्ती दवा की सूची से बाहर हो गई है.

इसका फायद सन फार्मा, ल्यूपिन, रैनबैक्सी, सिप्ला जैसी फार्मा कंपनियों को मिलेगा.

रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत फार्मास्युटिकल्स विभाग ने एनपीपीए को दवा मूल्य नियंत्रण आदेश 2013, के अंतर्गत जारी मूल्य नियंत्रण संबंधी दिशानिर्देशों को वापस लेने का निर्देश दिया था.

इसके तहत एनपीपीए को गैर अनिवार्य दवाओं का मूल्य नियंत्रित करने का अधिकार मिला था. एनपीपीए ने सोमवार को इस आदेश का अनुपालन किया हालांकि यह आगे की तारीख से लागू होगा.

गौरतलब है कि 10 जुलाई को ही इन दवाओं को सस्ती दवा की सूची में डाला गया था लेकिन फार्मा कंपनियां सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही थीं.

सरकार के इस फैसले के खिलाफ फार्मा कंपनियां बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंची थी.

सेंट्रम ब्रोकिंग के सीनियर वीपी रणजीत कपाड़िया के मुताबिक एनपीपीए का अपना प्राइस कंट्रोल का ऑर्डर वापिस लेने से सनोफी, जायड्स, कैडिला, रैनबैक्सी और ल्युपिन को घाटा नहीं होगा.

एनपीपीए के इस फैसले से बाकी कंपनियों को भी फायदा होगा लेकिन ज्यादा फायदा इन कंपनियों को ही होगा. ऑर्डर वापिस लिए जाना पूरी इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर होगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment