जनधन योजना की निगरानी में मदद करना चाहते हैं बिल एंड मेलिंडा गेट्स

Last Updated 20 Sep 2014 03:36:27 PM IST

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जनधन योजना के संबंध में हुई प्रगति की निगरानी में मदद की पेशकश की है.


जनधन योजना

माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने वित्तमंत्री अरुण जेटली के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘फाउंडेशन देशभर में विभिन्न जगहों का नक्शा तैयार करने में मदद कर सकता है और जहां भी खाते खोलने के संबंध में संख्या पूरी हो गई है या पूरी होने के करीब है, उसकी सूचना दे सकता है ताकि अन्य क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जा सके.’

बिल गेट्स के साथ उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने भी जेटली से मुलाकात की.

प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.

वित्तमंत्री ने गेट्स की पेशकश का स्वागत किया और कहा कि प्रस्ताव पर उचित ढंग से विचार किया जाएगा.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment