भारत को अरबों डॉलर का निवेश जापान से प्राप्त होगा: चंदा

Last Updated 01 Sep 2014 04:01:21 PM IST

आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर ने कहा कि भारत अरबों डॉलर का नया निवेश जापान से प्राप्त कर सकता है.


आईसीआईसीआई बैंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापानी निवेशों को तेजी से मंजूरी दिये जाने के वादे के बाद उन्होंने यह बात कही.

प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की पहली आधिकारिक जापान यात्रा में उनके साथ आये उच्च प्रतिनिधिमंड में शामिल चंदा ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक भारत में जापानी निवेशकों के लिये कोष की व्यवस्था करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने एक साक्षात्कार में कहा कि जिन क्षेत्रों में निवेश आने की संभावना है, उसमें रेलवे, स्मार्ट सिटी परियोजनाएं, जैवप्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा ढांचागत क्षेत्र शामिल हैं. 

उन्होंने कहा, ‘जापान से कोष प्रवाह बढ़ाने की काफी संभावना है और प्रधानमंत्री के कारोबार करने को आसान बनाने तथा तेजी से मंजूरी देने के वादे के मद्देनजर निवेश में जोरदार तेजी की संभावना है.’

जापान से आने वाले नये निवेश के अनुमान के बारे में पूछे जाने पर चंदा ने कहा, ‘आंकड़ा काफी अधिक हो सकता है और निश्चित रूप से यह अरबों डॉलर होगा.’ 

उन्होंने कहा, ‘जापान फिलहाल भारत के लिये तीसरा सबसे बड़ा एफडीआई स्रोत है और इसके बावजूद जापान से जितना एफडीआई विदेशों में होता है, उसमें भारत का योगदान 1.7 प्रतिशत हैं, अगर यह आंकड़ा 5 प्रतिशत हो जाता है तो भारत में कुल निवेश आसानी से 5 अरब डॉलर हो जाएगा.’
 

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment