स्नैपडील डाट काम में रतन टाटा ने किया निवेश

Last Updated 27 Aug 2014 01:51:49 PM IST

टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने ऑनलाइन बाजार स्नैपडील डाट काम में निवेश किया है.


स्नैपडील

स्नैपडील के सहसंस्थापक व सीईओ कुणाल बहल ने कहा, ‘ रतन टाटा ने कंपनी में निजी निवेश किया है.’ हालांकि निवेश राशि का खुलासा नहीं किया गया है.

बहल ने कहा, ‘यह निवेश चार साल की अल्प अवधि में हमारी विकास एवं सफलता की कसौटी दर्शाता है.’

अपनी स्थापना के समय से करीब 40 करोड़ डॉलर जुटा चुकी स्नैपडील ने 3 अरब डॉलर के भारतीय ई.कामर्स बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए लॉजिस्टिक व परिचालनों पर करीब 10 करोड़ डॉलर निवेश किया है.

उन्होंने कहा कि स्नैपडील ने पिछले दो साल में साल दर साल 600 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज की है.

 

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment