आयकरदाताओं से विभाग की अपील,ईमेल आईडी सहेज कर रखें

Last Updated 30 Jul 2014 04:12:18 PM IST

आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स से अब विभाग की आधिकारिक ई-मेल आईडी को अपनी ‘सुरक्षित सूची’ में शामिल करने का अनुरोध किया है.


ईमेल

विभाग ने आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए करदाताओं को उनके मोबाइल फोन नंबर और व्यक्तिगत ई-मेल आईडी मांगी थी.

विभाग ने यह अनुरोध इसलिए किया है ताकि विभाग के ई-मेल करदाताओं के स्पैम या जंक फोल्डर में न जाएं.

एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने कहा, ‘करदाताओं को केवल इतना करना है कि उन्हें आयकर विभाग की ई-मेल आईडी को मेलबाक्स में सुरक्षित सूची में डालना है. इससे जैसे ही वह विभाग के पोर्टल पर अपने ई-मेल व मोबाइल नंबर सत्यापित करेगा, कंप्यूटर प्रणाली उसे प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक पिन भेजेगा.’

‘यदि यह पिन गलती से स्पैम या जंक बॉक्स में चला गया तो अमुक व्यक्ति को यह पिन ढूंढ़ने में मुश्किल आएगी.’
 

 

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment