आयकरदाताओं के लिए कर गणना करने वाला नया कैलकुलेटर लांच

Last Updated 13 Jul 2014 04:17:05 PM IST

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आयकरदाताओं के लिए सालाना आयकर देनदारी की गणना के लिए नया ऑनलाइन ‘टैक्स कैलकुलेटर’ पेश किया है.


आयकर

यह माह के अंत तक रिटर्न जमा करने से पहले करदाताओं के ईमेल- ईनबॉक्स में भेजा जा सकता है. ‘टैक्स कैलकुलेटर’ कंप्यूटर आधारित कार्यक्रम है, जो आयकर विभाग के वेब प्लेटफार्म पर उपलब्ध है.

इसका मकसद करदाताओं को उनके द्वारा अपना अंतिम आयकर रिटर्न भरने से पहले उनकी मदद करना है.

बजट के बाद प्रत्येक वित्तवर्ष में इस कैलकुलेटर को अपडेट किया जाएगा.

एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने बताया, ‘आयकर रिटर्न फाइलिंग को आयकरदाताओं के लिये और बेहतर बनाने के वास्ते ‘टैक्स कैलकुलेटर’ को ईमेल के जरिये भेजने की सुविधा शुरू की गई है. यह आयकर रिटर्न इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली के जरिये करने को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक बेहतर उपयोग होगा.

विभाग के प्रणाली निदेशालय ने हाल में नई ऑनलाइन सुविधा शुरू की है जहां व्यक्तिगत आयकरदाता, कंपनियां या कोई अन्य इकाई अपनी देनदारी की गणना कर सकती है.

इसके टैक्स प्लानर, या चार्टर्ड अकाउंटेंट के निजी ईमेल पर भी भेजा जा सकता है.

आयकरदाता इसे आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकते है.

 

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment