रियो 2016: मंगोलिया के पहलवान से हारे योगेश्वर

Last Updated 21 Aug 2016 05:05:12 PM IST

रियो ओलंपिक के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त अपना मुकाबला हार गये हैं. मंगोलिया के पहलवान मंदाखनारन गैंजोरिग ने उन्हें 3-0 से हराया.


योगेश्वर दत्त (फाइल)
भारत के लिए एक और पदक जीतने के दावेदार माने जा रहे लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त रियो खेलों में विफल रहे हैं.  
 
ओलंपिक में जगह बनाने की योगेश्वर की राह भी आसान नहीं रही. वर्ष 2015 में तीन सर्जरी के बाद उन्होंने इस साल रियो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल किया.
     
रियो में 16 दिन और 115 एथलीट्स के हिस्सा लेने के बाद भारत के खाते में 2 पदक हैं. दोनों पदक महिलाओं ने दिलाए हैं.
 
योगेश्वर दत्त ने लंदन ओलिंपिक में कुश्ती के 60 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया था. उन्होंने 2014 में ग्लास्गो कॉमनवेल्थ और इंचियॉन एशियन गेम्स में 65 किलोग्राम वर्ग फ़्रीस्टाइल कुश्ती में गोल्ड मेडल जीते थे.
 
ओलम्पिक के आखिरी दिन रविवार को योगेश्वर दत्त पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए. योगेश्वर की हार के साथ रियो में भारतीय अभियान खत्म हो गया.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment