गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, अश्विन की लाइन और लैंग्थ जबर्दस्त थी : धोनी

Last Updated 28 Feb 2015 11:56:54 PM IST

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संयुक्त अरब अमीरात पर नौ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद आफ स्पिनर आर अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी लाइन और लैंग्थ जबर्दस्त थी.


भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)

धोनी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी की. विकेट के अनुरूप गेंदबाजी में बदलाव जरूरी है. आपको सही लाइन और लैंग्थ से गेंदबाजी करनी होती है और वही अश्विन ने किया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अश्विन ने तेज गेंदें भी फेंकी और काफी सफल रहा. उसे इन गेंदों पर भी दो विकेट मिले. उसकी लाइन और लैंग्थ काबिले तारीफ थी.’’

धोनी ने रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी पर भी प्रसन्नता जताई जिसे पांच ओवर में दो विकेट मिले. उन्होंने कहा, ‘‘जडेजा को भी बाद में टर्न मिला. मैने उसे देर से गेंद सौंपी. मैं अपने तेज गेंदबाजों को कुछ ओवर और देना चाहता था लेकिन उसने उम्दा गेंदबाजी की.’’

चोट के बाद वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार के बारे में उन्होंने कहा, ‘भुवी ने अच्छी गेंदबाजी की. शमी सौ फीसदी फिट नहीं था लिहाजा हमने भुवी को उतारा ताकि शमी को आराम मिल सके.’’

टूर्नामेंट में अभी तक भारत की गेंदबाजी बेहतरीन रही है और धोनी ने इसका श्रेय सही दिशा में गेंदबाजी को दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजों ने यहां काफी समय बिताया है. गेंदबाज एक ईकाई के रूप में टेस्ट और त्रिकोणीय श्रृंखला में भी यहां थे. दोनों में महंगे साबित होने के बाद वे अच्छे प्रदर्शन को बेकरार थे.’’

धोनी ने कहा, ‘‘तीनों तेज गेंदबाजों ने लगातार अच्छी गेंदबाजी की है. यह काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि सर्कल के भीतर एक अतिरिक्त फील्डर होने से बल्लेबाज को रन बनाने से रोकने में दिक्कत होती है. गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और वे खुद भी आपस में काफी बातचीत करते हैं.’’

पहले दो मैचों में नाकाम रहे रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी की भी उन्होंने तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘चोटिल होने से पहले वह रन बना रहा था. पिछले दो मैचों में उसने रन नहीं बनाये लेकिन वह खराब फार्म में नहीं है. कुल मिलाकर अभी तक सभी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. शिखर ने रन बनाये, रोहित ने भी बनाये और यह अच्छा संकेत है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment