जिंदल सबसे अमीर, कामेश्वर बैठा सर्वाधिक आपराधिक रिकार्ड वाले प्रत्याशी

Last Updated 09 Apr 2014 06:17:19 PM IST

लोकसभा के तीसरे चरण में 91 सीटों पर भाग्य आजमाने वाले 1391 उम्मीदवारों में से 262 आपराधिक रिकार्ड वाले हैं जबकि 397 उम्मीदवार करोडपति हैं.


नवीन जिंदल,कामेश्वर बैठा (फाइल फोटो)

ईमानदारी की राजनीति का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के 19 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं.

एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) के तीसरे चरण के उम्मीदवारों पर किए गए सर्वेक्षण के अनुसार हरियाणा की कुरू क्षेत्र सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नवीन जिंदल सबसे अमीर उम्मीदवार है.जिनके पास 308 करोड की संपत्ति है.

जबकि झारखंड की पलामू सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कामेश्वर बैठा सर्वाधिक आपराधिक रिकार्ड वाले प्रत्याशी हैं. उनके खिलाफ 109 गंभीर  आपराधिक मामले लंबित हैं.
       
सर्वेक्षण के अनुसार केरल से सर्वाधिक 74 उम्मीदवार आपराधिक रिकार्ड वाले हैं, जबकि हरियाणा से सर्वाधिक 92 उम्मीदवार करोडपति हैं. जम्मू कश्मीर में किसी भी उम्मीदवार के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
       
यदि प्रत्याशियों के आपराधिक रिकार्ड को पार्टी के हिसाब से देखें तो भाजपा में सर्वाधिक 38, कांग्रेस में 21, बहुजन समाज पार्टी के 16 तथा ईमानदार राजनीति का दम भरने वाली आम आदमी पार्टी (आप) के 15 उम्मीदवार आपराधिक रिकार्ड वाले हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment