श्रीलंका को जयवर्धने और संगकारा की कमी खलेगी: धोनी

Last Updated 05 Apr 2014 10:23:21 PM IST

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा की तारीफ करते हुए कहा कि इन महान खिलाड़ियों को श्रीलंका को कमी खलेगी.


महेन्द्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)

जयवर्धने और संगकारा रविवार को मीरपुर में आईसीसी विश्व टी20 के फाइनल के साथ अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत करेंगे.

धोनी से श्रीलंका के इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, \'\'अगर हम इन दो भद्रजनों की बात करें तो उन्होंने लंबे समय तक श्रीलंका क्रिकेट की सभी प्रारूपों में सेवा की है.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'निश्चित तौर पर श्रीलंका को ड्रेसिंग रूम में उनकी कमी खलेगी. मुझे लगता है उन दोनों ने मिलकर 650 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और काफी टेस्ट खेले हैं. यह काफी अनुभव है और उन्हें निश्चित तौर पर इसकी कमी खलेगी. लेकिन सभी अच्छी चीजों का अंत होता है. उन्हें उनकी जगह लेने वाला कोई ना कोई मिल जाएगा.\'\'

भारतीय कप्तान ने हालांकि साफ तौर पर कहा कि उनकी टीम की नजरें पूरी तरह से अपने काम पर टिकी हैं जो कल फाइनल में श्रीलंका को हराना है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment