धोनी चैंपियन बने तो दूंगा सोवेनियर स्टम्प : इकेरमैन

Last Updated 27 Mar 2014 06:40:53 AM IST

एलईडी स्टम्प के अविष्कारक ब्रोंटे इकेरमैन ने कहा कि अगर भारत टी-20 विश्व कप जीतता है तो वह कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को इसे तोहफे में दे सकते हैं.


महेन्द्र सिंह धोनी स्टंप बिखेरते हुए (फाइल फोटो)

अपने बच्चों की तरह उनका लगाव अपनी खोज एलईडी स्टम्प से भी है लेकिन इकेरमैन ने कहा कि यदि भारत टी-20 विश्व कप जीतता है तो वह कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इसे तोहफे में दे सकते हैं. एलईडी स्टम्प के अविष्कारक इकेरमैन ने कहा, ‘यह काफी महंगा सिस्टम है.

मैच के लिए पूरे सेटअप की लागत करीब 25 लाख रुपए है लिहाजा मैं जश्न के समय खिलाड़ियों को इसे उखाड़ने नहीं देता. लेकिन मुझे पता है कि धोनी को यादगार के तौर पर स्टम्प रखना पसंद है. यदि भारत फाइनल जीतता है तो मैं धोनी को दे सकता हूं.’

इकेरमैन के पास टूर्नामेंट के लिए 32 स्टम्प और 40 गिल्लियां हैं और हर गिल्ली की कीमत एक आईफोन के बराबर है. वह टूर्नामेंट के बाद सारे उपकरण वापस ले जाएंगे. उन्होंने एलईडी स्टम्प का पेटेंट भी करा रखा है.

अपने सपने को पूरा करने में उन्हें कितना समय लगा, यह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे तीन साल लगे. मैंने जब अपनी बेटी को गेंद के साथ खेलते देखा जो उछलने पर चमकती थी, तब मुझे यह आइडिया आया. मैंने सोचा कि ऐसा सिस्टम बनाया जाए जो क्रिकेट को और रंगीन बना दे.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने इस पर काम करना शुरू किया. मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट सबसे खालिस है लेकिन मैं टी-20 को रंग-बिरंगा बनाना चाहता था.’ इकेरमैन ने कहा, ‘प्रायोगिक तौर पर इसका सबसे पहले एडिलेड में क्लब मैच में इस्तेमाल किया गया है.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment