हमेशा चाहता हूं कि अफरीदी अच्छे मूड में रहे : हफीज

Last Updated 20 Mar 2014 09:49:55 PM IST

पाकिस्तान की टी20 टीम के कप्तान मोहम्मद हफीज इस आंकड़े से परेशान नहीं हैं कि उनकी टीम ने विश्व टी20 में कभी भारत को नहीं हराया है.


मोहम्मद हफीज (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि उन्हें शाहिद अफरीदी से काफी उम्मीदें हैं और वह चाहते हैं कि यह आलराउंडर अपने चिरप्रतिद्वंद्वी के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में मैच विजेता पारी खेले.

अफरीदी की तूफानी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने एशिया कप में भारत को हराया था.

हफीज ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ''हम हमेशा चाहते हैं कि अफरीदी निचले क्रम में आकर हमारे लिये मैच जीतें. अफरीदी का अच्छी फार्म और सही मूड में होना बहुत जरूरी है. हम चाहते हैं कि वह भारत के खिलाफ मैच में एशिया कप के प्रदर्शन को दोहरायें.''

रविचंद्रन अश्विन ने एशिया कप के बाद कुछ फार्म हासिल कर ली है और वह बदला लेने के करीब हैं लेकिन हफीज ने कहा कि उनकी टीम का सबसे अनुभवी खिलाड़ी इस आफ स्पिनर का सामना करने के लिये तैयार है. उन्होंने कहा, ''प्रत्येक खिलाड़ी अपना होमवर्क करता है.''

पाकिस्तान आईसीसी विश्व टी20 में कभी भारत से नहीं जीत पाया लेकिन हफीज 'इतिहास' को लेकर परेशान नहीं है.

उन्होंने कहा, ''इतिहास से वास्तव में हम परेशान नहीं होते. चाहे वह सही हो या गलत वह इतिहास होता है. हर दिन अच्छा नहीं होता. आपको अगले दिन के लिये तैयार होना चाहिए.''

हफीज टीम के बल्लेबाजी सलाहकार जहीर अब्बास की इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते कि महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति एशिया कप में बड़ा कारक था और यहां उनकी उपस्थिति अंतर पैदा कर सकती है.

हफीज ने कहा, ''मैं जहीर भाई के बयान का सम्मान करता हूं. उनकी अपनी सोच है. धोनी बहुत अच्छा कप्तान है और पिछले पांच छह साल से टीम की अच्छी तरह से अगुवाई कर रहा है लेकिन यदि आपने अच्छी तैयारी की हो तो आप किसी भी चुनौती से पार पा सकते हो.''

पाकिस्तानी कप्तान ने इसके साथ कहा कि अफरीदी और शोएब मलिक जैसे आलराउंडर होने से टीम को काफी फायदा मिलेगा.

उन्होंने कहा, ''हमारा मानना है कि आलराउंडर होने से फायदा मिलता है. हमारे पास शोएब मलिक, अफरीदी और विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल जैसे आलराउंडर हैं.''



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment