विराट कोहली सात बार कैलेंडर वर्ष में 2000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने

Last Updated 28 Dec 2023 09:17:48 PM IST

अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार को सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट के तीसरे दिन रिकॉर्ड सातवीं बार एक कैलेंडर वर्ष में दो हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।


अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली

इससे पहले विराट के नाम श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा के साथ संयुक्त रूप से एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक (छह बार) दो हजार रन बनाने का रिकॉर्ड था।

विराट कोहली (इस टेस्ट से पहले 1934 रन) को 2023 में सभी प्रारूपों में दो हजार रन तक पहुंचने के लिए 66 रनों की आवश्यकता थी। पहली पारी में वह 38 रन पर आउट हो गये थे। दूसरी पारी में 28 रन बनाते ही यह अनोखा कीर्तिमान उनके नाम हो गया।

कोहली दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। वह सचिन तेंदुलकर के 1724 रन (छह शतकों सहित) से आगे निकल गये हैं।

दक्षिण अफ्रीका में सभी प्रारूपों में कोहली के नाम अब 29 मैचों में 1750 रन हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं। भारत के पूर्व कप्तान एकदिवसीय मैचों में 74.83 की औसत से 898 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका में भारतीय बल्लेबाजी चार्ट में शीर्ष पर हैं।

आईएएनएस
सेंचुरियन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment