IND vs AUS, Women ODI Series : भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम में कई नए चेहरे

Last Updated 26 Dec 2023 11:11:26 AM IST

श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक और टिटास साधु को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए सोमवार को पहली बार भारतीय महिला वनडे टीम में शामिल किया गया।


भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम

भारतीय महिला टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलेगी। पहला वनडे मैच 28 दिसम्बर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

बाएं हाथ की स्पिनर कश्यप को इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में लिया गया था लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

श्रेयंका ने इस महीने के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। सैका इशाक ने पहले महिला प्रीमियर लीग में मुंबई की टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया था। तीन वनडे मैचों की सीरीज के सभी मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे।

दूसरा मैच 30 दिसम्बर जबकि तीसरा और अंतिम मैच दो जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम 5, 7 और 9 जनवरी को तीन मैचों की टी-20 सीरीज की मेजबानी करेगा। हरमनप्रीत कौर को दोनों टीम का कप्तान बनाए रखा गया है जबकि स्मृति मंधाना उप कप्तान होगी।

वनडे टीम - हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, हरलीन देयोल।

टी-20 टीम - हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment