AUS vs AFG: मैक्सवेल के विस्फोटक दोहरे शतक ने पलटी बाजी, आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
AUS vs AFG: ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अदभुत पारी खेलते हुए आस्ट्रेलिया को विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।
![]() दोहरी शतकीय पारी के दौरान स्ट्रोक खेलते ग्लैन मैक्सवेल। |
आस्ट्रेलिया ने 292 रन के जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय केवल 71 रन पर सात विकेट खो दिये थे और उसका हारना तय सा लग रहा था, लेकिन इसके बाद अविसनीय पारी खेलते हुए मैक्सवेल ने नाबाद दोहरा शतक जमाया और आस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन विकेट से जीत दिला दी।
इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। ग्लैन मैक्सवेल ने अपनी नाबाद 201 रन की पारी में 21 चौके और 10 छक्के लगाये। उन्होंने छक्का लगाकर आस्ट्रेलिया को जिताया भी और अपना दोहरा शतक भी पूरा किया। इस दौरान उन्होंने केवल 128 गेंदों का सामना किया।
कप्तान पैट कमिंस ने मैक्सवेल का पूरा साथ निभाया और फिर कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने आठवें विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी में 202 रन जोड़े। कमिंस दूसरे छोर से 68 गेंदों पर केवल एक चौका की बदौलत मात्र 12 रन बनाकर अविजित रहे।
इस दौरान उनके रन से ज्यादा उनकी साझेदारी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हुई। मैक्सवेल का एक कैच छूटने के बाद अफगानिस्तान के गेंदबाज फिर कंगारुओं पर हावी नहीं हो सके और वे बिलकुल असहाय बने रहे।
हालांकि इससे पहले नवीन उल हक, राशिद खान और अजमतुल्लाह ओमरजाई ने दो-दो विकेट लिये।
इससे पहले मैच की पूर्व संध्या पर सचिन तेंदुलकर की हौसलाअफजाई से प्रेरित 21 साल के इब्राहिम जादरान शतक जड़ने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बने जिससे टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट पर 291 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसे आस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में पूरा कर लिया। सलामी बल्लेबाज जादरान ने 143 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 129 रन की पारी खेली।
अफगानिस्तान की टीम अंतिम पांच ओवर में 64 रन जोड़ने में सफल रही। राशिद खान ने डेथ ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंद में नाबाद 35 रन बनाए। चार साल पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 21 साल के जादरान ने अपने सिर्फ 26वें मैच में पांचवां शतक जड़ा।
स्कोर बोर्ड (मैन ऑफ द मैच : मैक्सवेल)
अफगानिस्तान :
रहमानुल्लाह गुरबाज का स्टार्क बो हेजलवुड 21
इब्राहिम जादरान नाबाद 129
रहमत शाह का हेजलवुड बो मैक्सवेल 30
हशमतुल्लाह शाहिदी बो स्टार्क 26
अजमतुल्लाह उमरजई का मैक्सवेल बो जंपा 22
मोहम्मद नबी बो हेजलवुड 12
राशिद खान नाबाद 35
अतिरिक्त : 16
कुल : (50 ओवर में पांच विकेट पर) 291
विकेट पतन : 1/38, 2/121, 3/173, 4/210, 5/233
गेंदबाजी : मिचेल स्टार्क 9-0-70-1, जोश हेजलवुड 9-0-39-2, ग्लैन मैक्सवेल 10-0-55-1, पैट कमिंस 8-0-47-0, एडम जंपा 10-0-58-1, ट्रेवस हेड 3-0-15-0, मारकस स्टोइनिस 1-0-2-0
आस्ट्रेलिया :
डेविड वार्नर बो अजमतुल्लाह 18
ट्रेविस हेड का अलीखिल बो नवीन 00
मिचेल मार्श पगबाधा बो नवीन 24
मारनुस लाबुशेन रनआउट 14
जोश इंगलिश का जादरान बो अजमतुल्लाह 00
ग्लैन मैक्सवेल नाबाद 201
मारकस स्टोइनिश पगबाधा बो राशिद 06
मिचेल स्टार्क का अलीखिल बो राशिद 03
पैट कमिंस नाबाद 12
अतिरिक्त : 15
कुल : (46.5ओवर में सात विकेट पर) 293
विकेट पतन : 1/4, 2/43, 3/49, 4/49, 5/69, 6/87, 7/91
गेंदबाजी : मुजीब उल रहमान 8.5-1-72-0, नवीन उल हक 9-0-47-2, अजमतुल्लाह ओमरजाई 7-1-52-2, राशिद खान 10-0-44-2, नूर अहमद 10-1-53-0, मोहम्मद नबी 2-0-20-0
| Tweet![]() |