आंकड़े क्रिकेट यात्रा का हिस्सा अंतिम लक्ष्य नहीं : अश्विन

Last Updated 22 Mar 2022 03:26:39 AM IST

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में हाल में दूसरे नंबर पर काबिज होने वाले दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वह कभी आंकड़ों के पीछे नहीं भागते।


दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन

वह इसे निजी उपलब्धियों को यात्रा का हिस्सा मानते हैं, अंतिम लक्ष्य नहीं।

अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में 15.08 की औसत से 12 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने कपिल देव के 434 विकेट के आंकड़े को पीछे छोड़ा। उनके नाम पर अब 442 विकेट दर्ज हैं और विश्व में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

अश्विन ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘आंकड़े देखने में अच्छे लगते हैं और देखकर अच्छा लगता है कि आंकड़ों के मामले में मैंने क्या हासिल किया है। मैं जितना अधिक खेला, उतना मुझे लगा कि आंकड़े अंतिम लक्ष्य नहीं बल्कि आपकी यात्रा का हिस्सा हैं।’

उन्होंने कहा, ‘पिछले दो तीन वर्षो में विशेषकर बहुत अच्छा लग रहा है। आस्ट्रेलिया में सीरीज जीत, टी-20 टीम में वापसी, यह वैसा ही अहसास था जब मैंने पहली बार टीम में जगह बनायी थी।’ यह 35 वर्षीय स्पिनर आगामी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलेगा जो इस लीग में उनकी पांचवीं फ्रेंचाइजी है। उन्होंने कहा कि इस टी-20 टूर्नामेंट ने शुरू से उन्हें बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद की।

अश्विन ने कहा, ‘आईपीएल एक मुश्किल टूर्नामेंट है। प्रत्येक सत्र में कई कारक होते हैं जिनका प्रभाव पड़ सकता है। आप इन्हें ओस, पिच, विरोधी टीम कुछ भी नाम दे सकते हैं जो अलग अलग तरह से प्रभाव डालते हैं। इससे इसके लिए तैयारी करना चुनौती होता है। आपको हर समय चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा।’

उन्होंने कहा, ‘व्यक्तिगत तौर पर हालांकि आईपीएल में खेलना मेरे लिए हमेशा रोमांचक रहा है। आईपीएल आपको प्रयोग करने का मौका देता है जिससे मुझे बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद मिलती है।’

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment