कोलंबो वनडे : श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया

Last Updated 20 Jul 2021 02:44:23 PM IST

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने यहां के एम. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत के साथ जारी दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।


कोलंबो वनडे : श्रीलंका ने टॉस जीता, बैटिंग का फैसला

पहले वनडे में भारत ने सात विकेट से एकतरफा जीत हासिल की थी। श्रीलंका को 262 रनों पर रोकने के बाद भारत ने 35 से भी कम ओवरों मे लक्ष्य हासिल कर लिया था। तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।

भारतीय बल्लेबाजों ने उस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। कप्तान शिखर धवन और डेब्यूटेंट ईशान किशन ने अर्धशतक लगाए जबकि पृथ्वी शॉ के बल्ले ने आग उगला था। इसके अलावा मनीष पांडेय और एक अन्य डेब्यूटेंट सूर्यकुमार यादव का भी बल्ला खूब चला था।

इस मैच के लिए श्रीलंका ने एक बदलाव किया है जबकि भारतीय टीम अपरिवर्तित है।



टीमें:

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, दुशमंथ चमीरा

भारत (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव

आईएएनएस
कोलंबो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment