महिला ट्वंटी 20 विश्वकप : स्मृति मंधाना की विस्फोटक पारी से आस्ट्रेलिया ध्वस्त

Last Updated 18 Nov 2018 02:37:26 AM IST

ओपनर स्मृति मंधाना की 83 रन की विस्फोटक पारी के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को 48 रन से ध्वस्त कर महिला ट्वंटी 20 विश्वकप के ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।


भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना (फाइल फोटो)

प्लेयर ऑफ द मैच मंधाना की 55 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों से सजी 83 रन की पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद अपने स्पिनरों के बेहतरीन प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी को 19.4 ओवर में 119 रन पर ढेर कर  दिया।
भारत की ग्रुप बी में यह लगातार चौथी जीत रही और वह ग्रुप में टॉप पर रहा। इस मैच को हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप में दूसरा स्थान मिला। भारत का सेमीफाइनल में ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम से मुकाबला होगा जो गत चैंपियन और मेजबान वेस्ट इंडीज तथा इंग्लैंड में से कोई होगी। ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में ग्रुप ए की शीर्ष टीम से भिड़ेगा। भारत ने टूर्नामेंट में इससे पहले न्यूजीलैंड को 34 रन से , पाकिस्तान को सात विकेट से और आयरलैंड को 52 रन से हराया था जबकि आस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को 52 रन से, आयरलैंड को 9 विकेट से और न्यूजीलैंड को 33 रन से हराया था।

भारत ने पिछले वर्ष इंग्लैंड में खेले गए एकदिवसीय विश्वकप के सेमीफाइनल में मौजूदा भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की नाबाद 171 रन की पारी से आस्ट्रेलिया को ध्वस्त किया था और इस बार मंधाना की पारी ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ गयी। पिछले तीन मैचों में 2, 26 और 33 रन बनाने वाली मंधाना ने इस मुकाबले में खतरनाक तेवर दिखाते हुए अपने ट्वंटी-20 करियर का छठा अर्धशतक और अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना डाला। तानिया भाटिया (2) का विकेट मात्र पांच रन के स्कोर पर गिरने के बाद मंधाना ने जेमिमा रोड्रिग्स (6) के साथ दूसरे विकेट के लिए 44 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े। हरमनप्रीत ने 27 गेंदों पर 43 रन की पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए।
स्कोर बोर्ड (प्लेयर ऑफ द मैच : मंधाना)
भारत महिला :
तानिया भाटिया का लेनिंग बो गार्डनर    02
स्मृति मंधाना का ई पैरी बो शूल्ट्ज    83
जेमिमा रोड्रिग्स का विलानी बो किमिंस    06
हरमनप्रीत कौर का आर हेंस बो किमिंस     43
वेदा कृष्णामूर्ति का तायला बो गार्डनर    03
दयालन हेमलता बो ई पैरी    01
दीप्ति शर्मा बो ई पैरी    08
अरुंधति रेड्डी का सब्स (बोल्टन) बो ई पैरी    06
राधा यादव नाबाद    01
अतिरिक्त :     14
कुल (20 ओवर में आठ विकेट पर)      167
विकेटपतन : 1/5, 2/49, 3/117, 4/131, 5/136, 6/154, 7/166, 8/167
गेंदबाजी : तायला व्लेमिंक 2-0-9-0, एशलीग गार्डनर 3-0-25-2, मेगन शूट 4-0-30-1, सोफिया मोलिनॉक्स 4-0-45-0, डेलिसा किमिंस 4-0-42-2, एलिस पैरी 3-0-16-3
आस्ट्रेलिया महिला :
बेथ मूनी बो दीप्ति शर्मा    19
एलिस विलानी का वेदा बो दीप्ति    06
एशलीग गार्डनर का वेदा बो पूनम    20
मेग लेनिंग का का वेदा बो राधा    10
राशेल हेंस स्ट तानिया बो पूनम    08
एलिस पैरी नाबाद    39
सोफिया मोलिनॉक्स का वेदा बो पाटिल    09
डेलिसा किमिंस का एंड बो राधा    01
मैगन शूट का तानिया बो पाटिल    04
तायला व्लेमिंक स्ट तानिया बो पाटिल    00
एलिसा हीली अनुपस्थि घायल    -
अतिरिक्त :    01
कुल (19.4 ओवर में ऑल आउट)    119
विकेट पतन : 1/27, 2/27, 3/56, 4/59, 5/90, 6/103, 7/105, 8/118, 9/119
गेंदबाजी : अरुंधति रेड्डी 2-0-19-0, अनुजा पाटिल 3.4-0-15-3, दीप्ति शर्मा 4-0-24-2, राधा यादव 4-0-13-2, पूनम यादव 4-0-28-2, हरमनप्रीत कौर 2-0-19-0

वार्ता
प्रोविडेंस (गयाना)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment