पाकिस्तान सुपर लीग दर्शकों के लिए तरसा, खाली स्टेडियमों में हो रहे हैं मैच

Last Updated 01 Mar 2018 04:38:06 PM IST

आम तौर पर टी20 क्रिकेट देखने मैदान पर दर्शक बडी तादाद में उमड़ते हैं लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग के आयोजक इस टूर्नामेंट में लोगों की रूचि जगाने में नाकाम रहे हैं और ज्यादातर मैचों में दीर्घायें खाली पडी रहती है.


फाइल फोटो

लीग का तीसरा सत्र पिछले सप्ताह यूएई में शुरू हुआ लेकिन पाकिस्तान के शीर्ष विकेटरों और अन्य अंतरराष्ट्रीय सितारों के खेलने के बावजूद इसे देखने दर्शक नहीं आ रहे हैं.
 
उद्घाटन समारोह में अली सफर, आबिदा परवीन जैसे पाकिस्तानी गायक और अमेरिकी रैपर जासन डेरूलो मौजूद थे. माहिरा खान, हमजा अली अब्बासी और फवाद खान जैसे फिल्मी सितारे भी लोगों की इसमें दिलचस्पी का सबब नहीं बन सके.
 
आयोजक कोशिश में जुटे हैं कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जा सके जहां 2009 में श्रीलंकाई टीम बस पर आतंकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय विकेट नहीं हो रहा है .
 
पिछले साल पीएसएल का फाइनल लाहौर में खेला गया था. बाद में वि एकादश ने भी तीन टी20 मैचों की श्रृंखला भी खेली गई .इस साल आखिरी तीन मैच लाहौर और कराची में खेले जायेंगे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment