महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा, एक हार का मतलब यह नहीं कि श्रृंखला गंवा दी, टीम इंडिया करेगी वापसी

Last Updated 26 Feb 2017 10:36:21 AM IST

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हार के बावजूद भारतीय टीम का समर्थन करते हुए कहा कि विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया पुणे में पहले टेस्ट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद वापसी करेगी.


महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)

भारत को पहले टेस्ट में 333 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी और टीम दोनों ही पारियों में 110 रन बनाने में भी नाकाम रही.

रविवार सुबह नयी दिल्ली मैराथन को हरी झंडी दिखाने वाले तेंदुलकर ने कहा कि चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अभी कुछ तय नहीं है.

मैराथन को हरी झंडी दिखाने के बाद तेंदुलकर ने कहा, ‘‘भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला पर बात करूं तो यह हमारे लिए कड़ा टेस्ट मैच था. लेकिन यह खेल का हिस्सा है. इस हार का मतलब यह नहीं कि हमने श्रृंखला गंवा दी, श्रृंखला में अब भी कुछ तय नहीं है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम के जज्बे को जानने के कारण मुझे पता है कि वे वापसी करेंगे. आस्ट्रेलियाई टीम को भी इस बारे में पता है क्योंकि जब हम उन्हें हराते हैं तो हमें भी पता होता है कि वे कड़ी वापसी करेंगे. मुझे कोई संदेह नहीं है कि भारतीय टीम वापसी करेगी और कड़ी प्रतिस्पर्धा देगी.’’



तेंदुलकर ने कहा कि प्रत्येक टीम और खिलाड़ी के करियर में मुश्किल लम्हें आते हैं और यही खेल को रोमांचक बनाता है.

अंतरराष्ट्रीय क्रि केट में 100 शतक जड़ने के बाद 2013 में संन्यास लेने वाले तेंदुलकर ने कहा, ‘‘अच्छे लम्हें भी होते हैं और मुश्किल लम्हें भी और यह इस पर निर्भर करता है कि आप गिरने के बाद अपने पैरों पर फिर कैसे खड़े होते हो और प्रतिस्पर्धा देते हो. यही चीज खेल को रोमांचक बनाती है. खिलाड़ी इसी के लिए खेलते हैं.’’

मैराथन के बारे में तेंदुलकर ने कहा, ‘‘इस मैराथन के बारे में सकारात्मक चीज यह है कि लोगों को अधिक जोड़ा जा रहा है, इसका हिस्सा बनाया जा रहा है और वे बेहतर स्वस्थ जीवशैली अपना रहे हैं. इसमें हिस्सा लेने वाले दिल्ली के लोगों में काफी उत्साह है.’’
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment