हम अपनी क्षमता का 75 प्रतिशत ही प्रदर्शन कर पाये : कोहली

Last Updated 19 Jan 2017 10:48:25 PM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दो दिग्गजों युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी की शतकीय पारियों की तारीफ की लेकिन वह शीर्ष क्रम के प्रदर्शन से नाखुश दिखे.


भारतीय कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि चैंपियन्स ट्राफी से पहले बेहतर संयोजन तैयार करने के लिये इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे महत्वपूर्ण होगा.

भारत ने युवराज के 150 रन और धोनी के 134 रन की बदौलत छह विकेट पर 381 रन बनाये लेकिन इंग्लैंड एक समय लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में पहुंच गया था. आखिर में उसकी टीम आठ विकेट पर 366 रन ही बना पायी.

कोहली ने मैच के बाद कहा, \'\'हम अपनी क्षमता का 75 प्रतिशत ही प्रदर्शन कर पाये. यदि शीर्ष क्रम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया होता तो हम इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. मुझे हैरानी इस पर हो रही है कि अगर हमें अच्छी शुरूआत मिलती तो फिर हमारा स्कोर क्या होता.\'\'

\"\"उन्होंने कहा, \'\'हमारे शीर्ष क्रम ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की लेकिन इसके बाद दो महान खिलाड़ियों ने बखूबी मोर्चा संभाला. तीन विकेट पर 25 रन से 381 रन तक पहुंचना बेजोड़ है.\'\'

भारतीय गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाये लेकिन कोहली ने उनका बचाव किया.

उन्होंने कहा, \'\'हम जानते थे कि हमें विकेट लेने होंगे लेकिन हम दिन के सबसे मुश्किल समय में गेंदबाजी कर रहे थे. खिलाड़ियों ने वास्तव में अपना जज्बा दिखाया. आखिर में हमने अच्छी वापसी की. चैंपियन्स ट्राफी से पहले श्रृंखला जीतना महत्वपूर्ण है. हमारे लिये अब खुद को बेहतर तरीके से पेश करना और सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ी तैयार करना महत्वपूर्ण है.\'\'

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन लगातार दूसरी हार से निराश थे लेकिन उन्होंने भी धोनी और युवराज की तारीफ की जिन्होंने चौथे विकेट के लिये 256 रन की साझेदारी की.
 
मोर्गन ने कहा, \'\'हम फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाये. इतना करीब पहुंचकर जीत हासिल नहीं करना निराशाजनक है. धोनी और युवराज के लिये गेंदबाजी करना मुश्किल था. हमने बाद में अच्छी चुनौती पेश की. हमें विश्वास था कि हम लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. विश्वास था लेकिन हमारे पास उसके लायक कौशल नहीं था.\'\'



युवराज को उनकी जबर्दस्त पारी के लिये मैन आफ द मैच चुना गया. उन्होंने कहा कि यह उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी.

\"\"बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, \'\'घरेलू सत्र में मैं गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहा था. मैंने और धोनी ने स्थिति को अच्छी तरह से परखा और नये सिरे से शुरूआत की. हमने सही समय पर हमलावर तेवर अपनाये. हम साझेदारी बनाये रखना चाहते थे और फिर हमने कई शाट खेले. हम 340 से 350 रन के स्कोर तक पहुंचने के बारे में सोच रहे थे.\'\'

युवराज ने कहा, \'\'यह संभवत: मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी है. मैंने निचले क्रम के बल्लेबाज के रूप में शुरूआत की थी लेकिन ऊपरी क्रम में आने पर आपको अधिक गेंदें खेलने को मिलती हैं. मेरे लिये 150 रन लक्ष्य था. जब आप 30 के पार हो जाते हो तो आपको अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.\'\'

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment