AUSvsPAK: पाकिस्तान की पारी से हार, आस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज

Last Updated 30 Dec 2016 01:11:11 PM IST

ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पारी और 18 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है.


आस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज (फाइल फोटो)

अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पांचवें दिन शुक्रवार को एक पारी 18 रनों से हरा दिया.

इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इससे पहले ब्रिस्बेन में 15 से 19 दिसम्बर तक खेले गए पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 39 रनों से हराया था.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. उसने अजहर अली (नाबाद 205) के नाबाद दोहरे शतक के दम पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी.



इसके बाद आस्ट्रेलिया ने स्टीवन स्मिथ (नाबाद 165), डेविड वॉर्नर (144), उस्मान ख्वाजा (97), मिशेल स्टार्क (84) और पीटर हैंड्स्कोम्ब (54) की शानदार पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 624 रनों पर घोषित कर दी. इस पारी के आधार पर आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 181 रनों की बढ़त हासिल की.

मिशेल और ल्योन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की दूसरी पारी 163 रनों पर ही समेट दी और एक पारी 18 रनों से जीत हासिल की. पाकिस्तान की दूसरी पारी में मिशेल ने चार और ल्योन ने तीन विकेट चटकाए.

आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में तीन से सात जनवरी तक खेला जाएगा. 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment