INDvsENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे के सभी टिकट बिके

Last Updated 28 Dec 2016 04:01:09 PM IST

महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) ने घोषणा की है कि एमसीए के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर भारत और इंग्लैंड के बीच 15 जनवरी 2017 को होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सभी टिकट बिक गए हैं.


(फाइल फोटो)

एमसीए ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दिन-रात्रि के इस मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री 15 दिसंबर को शुरू हुई थी और 12 दिन में सभी टिकेट बिक गए. संघ ने बताया कि आनलाइन और काउंटर दोनों तरह के टिकट खत्म हो चुके हैं.
    
विज्ञप्ति के अनुसार सभी टिकट बिकने के कारण स्टेडियम में 37406 दर्शक मौजूद रहेंगे. स्टेडियम के तीन साल के बाद दूसरा एकदिवसीय मैच हो रहा है.
    
पिछली बार पुणे में एकदिवसीय मुकाबला 13 अक्तूबर 2013 को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेल गया था.
    
इंग्लैंड को भारत दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने हैं. दूसरा वनडे 19 जनवरी को कटक जबकि तीसरा 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा.
    
टी20 मैच 26 जनवरी से एक फरवरी के बीच कानपुर, नागपुर और बेंगलुरू में खेले जाएंगे.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment