वनडे और टी-20 से संन्यास लेंगे दिलशान

Last Updated 26 Aug 2016 06:37:16 AM IST

श्रीलंका के दिग्गज सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने कहा है कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी मौजूदा सीमित ओवरों की सीरीज के बाद वनडे और ट्वेंटी-20 क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.




श्रीलंका के दिग्गज सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान (फाइल फोटो)

दिलशान ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद अपने 17 साल के कॅरियर को अलविदा कहेंगे. दिलशान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह रविवार को दांबुला में अपना आखिरी एकदिवसीय मैच तथा नौ सितम्बर को कोलंबो में अपना आखिरी ट्वेंटी-20 मैच खेलेंगे. उन्होंने 2013 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

14 अक्टूबर, 1976 को जन्मे दिलशान ने वर्ष 1999 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. दिलशान ने 87 टेस्ट, 329 वनडे और 78 ट्वेंटी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 5492, 10248 और 1884 रन बनाए हैं. वह श्रीलंका के चौथे और वि के 11वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं. इसके अलावा वह श्रीलंका के दूसरे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने ट्वेंटी-20 में शतक लगाया है.

39 वर्षीय दिलशान कुछ वर्षो से शानदार फार्म में चल रहे हैं. उन्होंने साल 2014 में 25 वनडे में 41.25 के औसत से 990 रन बनाए थे. इसके अलावा गत वर्ष ही उनके बल्ले से 25 मैचों में 1207 रन निकले जिनमें उनका औसत 52.47 रहा. इस दौरान उन्होंने चार शतक भी ठोके. इसमें वि कप के दौरान मेलबोर्न में बांग्लादेश के खिलाफ उनका सर्वाधिक नाबाद 161 रन भी शामिल हैं.

आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज के पहले दो मैचों में उन्होंने क्रमश: 22 और 10 रन बनाए. उसके बाद उन्होंने संन्यास लेने का मन बना लिया. श्रीलंकाई क्रिकेट कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और चयनकर्ताओं की ख्वाहिश थी कि 2019 विश्वकप में वह युवा श्रीलंकाई टीम तैयार करें और इसीलिए दिलशान को संन्यास लेने के लिए मनाया जा रहा था.



 उन्होंने चार बार एक वर्ष में 1000 या इससे अधिक रन बनाए हैं. वह मई 2010 से जनवरी 2012 तक टीम के सभी प्रारूपों में कप्तान थे. उनकी कप्तानी में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था.

दिलशान एक अच्छे ऑलराउंडर के रूप में भी जाने जाते हैं. ऑफ स्पिनर दिलशान ने वनडे क्रिकेट में 106 विकेट भी झटके हैं. दिलशान को हमेशा अपने नए तरीके के स्ट्रोक्स ईजाद करने के लिए जाने जाएंगे. दिलशान का \'दिलस्कूप\' उनका बेहद  खास शॉट है जिसमें वह फ्रंटफुट पर आकर बल्ले का फेस अपनी तरफ घुमाकर गेंद को विकेटकीपर के ऊपर से उछाल देते हैं.

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment