काउंटी क्रिकेट में हेलमेट लगाना अनिवार्य

Last Updated 27 Nov 2015 09:27:10 PM IST

क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल में खिलाड़यिों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में सभी बल्लेबाजों, विकेटकीपरों और नजदीकी क्षेारक्षकों के लिए अब हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.




काउंटी क्रिकेट में हेलमेट लगाना अनिवार्य (फाइल फोटो)

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को कहा कि पिछले वर्ष आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप यूज के सिर पर लगी बाउंसर से उनकी मौत के बाद खिलाड़यिों के लिये सुरक्षा अनिवार्य हो गयी है और अब नये नियम के तहत सभी पुरुष और महिला क्रिकेटरों के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य होगा.

ईसीबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी निक पियर्स ने कहा,‘‘ वैसे तो चोट लगने की दृष्टि से क्रिकेट अन्य खेलों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित खेल है लेकिन पिछले कुछ समय से क्रिकेट मैदान में बहुत से खिलाड़ी चोटों का शिकार हुये हैं. नए नियमों के तहत खिलाड़यिों के लिये हेलमेट पहनना अनिवार्य कर इसे और सुरक्षित बनाया गया है. इसके अलावा  यह भी महत्वपूर्ण है कि सभी खिलाड़ी बल्लेबाजी, क्षेारक्षण और की¨पग करते समय सावधानी बरतें.’’

पियर्स ने कहा ,‘‘ हेलमेट से खिलाड़यिों को सुरक्षा मिलेगी और हम सभी खिलाड़यिों को सख्त निर्देश देना चाहते है कि वह खेलते समय हेलमेट पहने.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment