हरभजन और मैं काफी अलग:अश्विन

Last Updated 03 Aug 2015 02:58:18 PM IST

श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम में रविचंद्रन अश्विन और अनुभवी हरभजन सिंह के रूप में दो आफ स्पिनर मौजूद हैं लेकिन अिन का मानना है कि उनमें और हरभजन में काफी अंतर है.




रविचंद्रन अश्विन

श्रीलंका दौरे से रवाना होने से पहले अश्विन ने पत्रकारों से हरभजन को लेकर पूछे जाने पर कहा कि उनके और हरभजन के खेलने के तरीके में काफी अंतर है. उन्होंने कहा‘‘ मैं नहीं बता सकता कि हरभजन के साथ कैसे खेलूंगा. मैं विपक्षी बल्लेबाज को लेकर रणनीति बना सकता हूं लेकिन मेरा साथी कैसे खेलेगा यह मैं कैसे बता सकता हूं. हरभजन काफी अनुभवी गेंदबाज हैं और जानते हैं कि उन्हें अपना काम कैसे करना है.’’

अश्विन ने साथ ही कहा ‘‘मैं और हरभजन भले ही आफ स्पिनर हैं लेकिन हमारा खेल बिल्कुल अलग है. हम दोनों की ताकत अलग है और हम एक दूसरे से बिल्कुल अलग है. मैं अपना काम अपने तरीके से करूंगा.’’ अश्विन का यह पहला श्रीलंका टेस्ट दौरा है. अश्विन को हाल ही में केंद्रीय खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 2014 का अजरुन अवार्ड प्रदान किया था.

आफ स्पिनर ने कहा कि वह इस सीरीज के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा को आउट करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा‘‘ संगकारा महान बल्लेबाज हैं और उनका विकेट लेना अहम ही होगा. यदि एक बार वह आउट हो जाएं तो दूसरी बार उनका विकेट लेना आसान नहीं होता है. लेकिन मैं उनका विकेट अपने नाम करना चाहूंगा.’’

आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी अश्विन ने अपनी ट्वंटी 20 टीम के पूर्व साथी और दुनिया के महान आफ स्पिनर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन से भी सलाह लेने की बात कही. उन्होंने कहा‘‘ मैं श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ खेलने के लिये मुरलीधरन से जरूर कुछ सलाह लूंगा.’’

श्रीलंकाई पिच को लेकर 28 वर्षीय अश्विन ने कहा‘‘ मैं पिच को लेकर कुछ नहीं कह सकता हूं. पहले से ही कोई सोच बनाकर नहीं  खेला जा सकता है. सभी को लगता है कि स्पिनरों की अहम भूमिका होगी लेकिन फिलहाल कुछ नहीं पता है. मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि टीम के लिये अहम भूमिका निभाकर मुझे खुशी होगी.’’

उन्होंने कहा‘‘मैंने पाकिस्तान को श्रीलंका में खेलते देखा है और मुझे लगता है कि वहां पिच पर कुछ उछाल होगा. पाकिस्तान के मैच से हमें काफी मदद मिलेगी. हालांकि पाकिस्तान के पास यासिर शाह के रूप में शानदार लेग स्पिनर हैं जिन्होंने मैच जिताया है. उम्मीद है कि हमारे गेंदबाज अपनी भूमिका निभा सकेंगे.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment