रावल का नाबाद शतक,राम पाल अकादमी की आसान जीत

Last Updated 29 May 2015 09:42:54 PM IST

वैभव रावल (नाबाद 102) के शनदार शतक और आकाश सूदन (49 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से रामपाल क्रिकेट अकादमी ने आईटीसी मौर्या को शुक्रवार को 42 वें अखिल भारतीय गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में सात विकेट से पराजित कर दिया.


रावल का नाबाद शतक (फाइल फोटो)

आईटीसी मौर्या ने निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 194 रन बनाये. रोहित शर्मा ने 71 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 61 रन, पंकज जोशी ने 64 गेंदों में 30 रन ,मिहिर धवन ने नाबाद 27 रन और रोहित मलिक ने नाबाद 25 रन बनाये.

आईटीसी मौर्या की टीम अपने चार विकेट 25 रन पर गंवाने के बाद लगातार संघर्ष करती रही. तेज गेंदबाज आकाश सूदन ने 10 ओवर में 49 रन पर चार विकेट और लेफ्टआर्म स्पिनर सुनील दलाल ने आठ ओवर में 27 रन पर तीन विकेट लिये.

रामपाल अकादमी ने 30.1 ओवर में तीन विकेट पर 196 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली. वैभव रावल ने 77 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 102 रन की मैच विजयी पारी खेली.

रावल और मिलिन्द टंडन (50) ने तीसरे विकेट के लिये 18.1 ओवर में 120 रन की मैच विजयी साझेदारी की. टंडन ने 69 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाये. आरिश आलम 23 रन पर नाबाद रहे.

रावल को उनकी मैच विजयी पारी के लिये मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. टूर्नामेंट में शनिवार और रविवार को कोई मैच नहीं होगा. टूर्नामेंट सोसायटी ने इस बीच बताया कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के आखिरी क्षणों में हट जाने के बाद उसकी जगह के एन कोल्टस को आम किया गया है. हिमाचल की टीम देहरादून टूर्नामेंट में व्यस्त है.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment