जगमोहन डालमिया निर्विरोध चुने गये बीसीसीआई के अध्‍यक्ष

Last Updated 01 Mar 2015 03:19:34 PM IST

जगमोहन डालमिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड चुनाव में निर्विरोध अध्‍यक्ष चुन लिये गये हैं.




डालमिया बने BCCI के अध्‍यक्ष(फाइल फोटो)

डालमिया एन श्रीनिवासन गुट की ओर से के उम्मीदवार थे. बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डालमिया शीर्ष पद के सबसे प्रबल दावेदार थे क्योंकि किसी और नाम पर सर्वसम्मति नहीं बन सकी थी.

बीसीसीआई अध्‍यक्ष पद नामांकन का समय एक मार्च को तीन बजे तक का था. लेकिन तीन बजे तक किसी और उम्‍मीदवार ने नामांकन नहीं किया. इसी प्रकार आज ही शाम छह बजे तक नामांकन की स्‍क्रूटनी होनी थी. लेकिन तीन बजे तक किसी और उम्‍मीदवार के नामांकन नहीं करने की स्थिति में डालमिया को अध्‍यक्ष मनोनित कर दिया गया.

इसी के साथ डालमिया का 10 वर्षों बाद बीसीसीआई में वापसी हुआ है.बाकी पदों के लिए मतदान सोमवार को होगा.
 
सचिव पद के लिए अ‍नुराग ठाकुर का मुकाबला से संजय पटेल से है. कोषाध्यक्ष पद पर राजीव शुक्ला और अनिरुद्ध चौधरी में मुकाबला होगा. सहसचिव के लिए अमिताभ चौधरी और चेतन देसाई में कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है.

गौरतलब है कि बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक चेन्नई में दो मार्च को होनी है और इसमें नया अध्यक्ष चुना जाना था. बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए आज दोपहर 3 बजे तक नॉमिनेशन भरे जा रहे थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment