ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ फ़िलिप ह्यूज़ की तरह पहले भी हुईं हैं मौतें

Last Updated 27 Nov 2014 01:57:56 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ फ़िलिप ह्यूज़ की अचीनक मौत क्रिकेट के मैदान पर किसी खिलाड़ी की मौत की यह पहली घटना नहीं है.




ह्यूज़ की तरह पहले भी हुईं हैं मौतें (फाइल फोटो)

भारतीय क्रिकेटर रमन लाम्बा ने 1998 में एक बांग्लादेशी गेंदबाज की गेंद कनपटी पर लगने के कारण दम तोड़ दिया था.वह 38 बरस के थे.

पाकिस्तानी विकेटकीपर अब्दुल अजीज को 1958-59 में कायदे आजम ट्राफी फाइनल के दौरान छाती पर गेंद लगी थी.वह बेहोश हो गए और कभी होश में नहीं आ सके.अस्पताल ले जाते समय 17 वर्षीय अजीज की मौत हो गई थ .

भारत के पूर्व कप्तान नारी कांट्रेक्टर को 1961-62 श्रृंखला के दौरान वेस्टइंडीज में तेज गेंदबाज चार्ली ग्रिफीथ की गेंद सिर में लगी थी . उनके दिमाग की एक से अधिक आपात सर्जरी हुई और वह फिर टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल सके.

इसके अलावा समरसेट के खिलाफ अभ्यास मैच में आंख में चोट लगने के कारण दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर मार्क बूचर को 2012 में क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा था.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment