रोहित और पांडे के शतक, भारत ए ने श्रीलंका को हराया

Last Updated 30 Oct 2014 07:06:52 PM IST

चोट से उबरकर वापसी करने वाले रोहित शर्मा और मनीष पांडे के शतकों की मदद से भारत ए ने मुंबई में श्रीलंका के औसत दर्जे के आक्रमण की धज्जियां उड़ाकर अभ्यास क्रिकेट मैच में 88 रन की बड़ी जीत दर्ज की.




रोहित शर्मा

अंगुली में फ्रैक्चर और कंधे की चोट से उबरने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे रोहित ने रन आउट होने से पहले 111 गेंद में 142 रन बनाए जबकि पांडे ने 113 गेंद में 135 रन की नाबाद पारी खेली.

इन दोनों की बेहतरीन पारियों से भारत ए ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

इसके जवाब में श्रीलंका की टीम नौ विकेट पर 294 रन ही बना पायी. उसकी तरफ से उपुल थरांगा ने सर्वाधिक 76 रन बनाये जबकि भारत ए के लिये लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने 47 रन देकर चार विकेट लिये. धवल कुलकर्णी और परवेज रसूल ने दो दो विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया.

रोहित और उन्मुक्त चंद (54) ने पहले विकेट के लिए 12.5 ओवर में 96 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरूआत दिलाई.

रोहित ने शुरू में दबदबा बनाया लेकिन उन्मुक्त ने भी लय में आने के बाद आकर्षक शाट खेले. भारत की अंडर 19 वि चैम्पियन टीम के कप्तान उन्मुक्त ने इससे पहले इसी महीने की शुरूआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैचों में भी नाबाद 79 और 101 रन की पारियां खेली थी.

उन्मुक्त ने लाहिरू गमागे की गेंद पर विकेटकीपर कुमार संगकारा को कैच थमाया. उन्होंने 39 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का मारा. रोहित ने इसके बाद पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए 214 रन की साझेदारी की. दोनों ने श्रीलंका की गेंदबाजी के खिलाफ आसानी से रन जुटाए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment