न्यूजीलैंड के पूर्व ऑल राउंडर क्रिस केयर्न्स, बस स्टॉप की सफाई करने को मजबूर यह क्रिकेटर

Last Updated 19 Sep 2014 06:41:17 PM IST

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑल राउंडर क्रिस केयर्न्स का नाम फिक्सिंग में आने के बाद से उनके जीवन में मुसीबतों का दौर शुरू हो गया है.


न्यूजीलैंड के पूर्व ऑल राउंडर क्रिस केयर्न्स बस स्टॉप की सफाई करने को मजबूर (फाइल फोटो)

यह पूर्व स्टार क्रिकेटर परिवार का गुजारा चलाने के लिए इन दिनों बस स्टॉप की सफाई करने को मजबूर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केयर्न्स ऑकलैंड सिटी काउंसिल में नौकरी कर रहे हैं जहां वह सफाई करने वाला ट्रक चलाते हैं और वह इससे बस स्टॉप की सफाई भी करते हैं. यहां वह 17 डॉलर प्रति घंटा के हिसाब से कमा रहे हैं जिससे उनके परिवार का गुजारा चलता है.

44 वर्षीय केयर्न्स इन दिनों क्रिकेट में फिक्सिंग के मुकदमे की कार्रवाई से जूझ रहे हैं. केयर्न्स के बारे में उनके दोस्त डियोन नैश ने न्यूजीलैंड हेरल्ड को यह जानकारी दी. डियोन के मुताबिक, केयर्न्स अपने परिवार के लिए बेहद कड़ी मेहनत कर रहे हैं. बस स्टॉप को साफ कर वह हिम्मत का परिचय दे रहे हैं.

डियोन ने बताया, 'मैं उन्हें सपॉर्ट करने के लिए जो कर सकता हूं, कर रहा हूं, लेकिन उनका नाम फिक्सिंग में घसीटा गया. एक दोस्त के तौर पर इसे देखना बेहद मुश्किल है, लेकिन वह एक चैंपियन है और इस सबसे जरूर बाहर आ जाएगा.'

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस केयर्न्स मैच फिक्सिंग में फंसने के बाद सारी कमाई अपनी कानूनी लड़ाई में गंवा चुके हैं. अब इस काम के सहारे वह अपनी पत्नी और चार बच्चों के भरण पोषण का खर्चा उठा रहे हैं.

न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट, 215 वनडे और 2 टी20 खेल चुके केयर्न्स साल 2010 में, दुबई में डायमंड ट्रेडर के तौर पर काम करते थे, वहीं पर उन्होंने अपनी तीसरी पत्नी मेल क्रोजर को प्रपोज करने के लिए 3.2 कैरेट का डायमंड खरीदा था.

दो बच्चों की मां क्रोजर (34) ने हाल ही में एक विमिन मैगजीन को अपने पति केयर्न्स के काम के बारे में बताया. क्रोजर ने कहा कि केयर्न्स के पास अब कोई ऑप्शन नहीं बचा है, उन्हें परिवार को पालना होगा. क्रोजर ने कहा, 'सभी की तरह हमारे भी बिल आते हैं, हमारे पास एक घर भी नहीं है, हम मुसीबतों से जुटाकर मकान का किराया दे पा रहे हैं'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment