माइक्रोमैक्स ने 2014-15 के लिए सीरीज के टाइटल राइट्स खरीदे

Last Updated 28 Aug 2014 11:17:58 PM IST

मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने बीसीसीआई से भारत में वर्ष 2014-15 में खेले जाने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों के सीरीज टाइटल प्रायोजक राइट्स प्रति मैच 2.02 करोड रूपये की राशि के भुगतान के साथ खरीद लिए है.




माइक्रोमैक्स ने टीम इंडिया के टाइटल राइट्स खरीदे (फाइल फोटो)

वर्ष 2014-15 के दौरान भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक घरेलू सीरीज खेलनी है. माइक्रोमैक्स ने रणजी ट्राफी सहित पांच मुख्य घरेलू टूर्नामेंटों के राइट्स भी ले लिये है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मार्केटिंग समिति ने माइक्रोमैक्स के अधिकारियों की उपस्थिति में मुंबई में गुरूवार को राइट्स देने संबंधित दस्तावेजों को खोला.

प्रायोजकता पाने के लिए दावा पेश करने वाली माइक्रोमैक्स एकमात्र कंपनी थी. बीसीसीआई एक बार फिर भारत में अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रायोजकों को आकषिर्त करने में नाकाम रही.

गत वर्ष 2013-14 के एकमात्र दावेदारी स्टार इंडिया ने पेश की थी और प्रति मैच दो करोड रुपये की राशि के भुगतान के साथ राइट्स खरीद लिए थे.

बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा कि बोर्ड नए कारपोरेट के शामिल होने से खुश है. बीसीसीआई अगले साल के राइट्स के लिए और कारपोरेट्स के आगे आने की उम्मीद करती है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment