इंग्लैंड ने कुक पर जताया भरोसा, कप्तानी बरकरार, प्रायर की जगह बटलर टीम में

Last Updated 22 Jul 2014 09:45:55 PM IST

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आलोचनाओं का शिकार एलिस्टेयर कुक को तीसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए कप्तान बरकरार रखा है.


इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक (फाइल फोटो)

इंग्लैंड ने कुक पर भरोसा जताते हुए भारत के खिलाफ साउथंपटन में 27 जुलाई से शुरू होने वाले तीसरा टेस्ट में उन्हें कमान सौपी है.

लार्डस में दूसरे टेस्ट में भारत के हाथों इंग्लैंड की हार के बाद कुक को कप्तानी से हटाए जाने की मांग जोर पकड़ रही थी.

इंग्लैंड की 13 सदस्यीय टीम में एकमात्र बदलाव विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को शामिल करके किया गया है. वह मैट प्रायर की जगह लेंगे जो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से हट गए हैं.

ईसीबी की चयन समिति ने कुक को कप्तान बनाए रखने का फैसला इसलिए भी किया है क्योंकि उसके पास अधिक विकल्प उपलब्ध नहीं हैं.

इससे पहले इयान बाथम, माइकल वान और बाब विलिस जैसे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान कुक की कप्तानी की शैली की खुले तौर पर आलोचना कर चुके हैं.     

समरसेट के 23 वर्षीय क्रिकेटर बटलर 33 वनडे और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं लेकिन अब वह तीसरे टेस्ट के साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे.

टीम इस प्रकार है:

एलिस्टेयर कुक (कप्तान), सैम रोबसन, गैरी बैलेंस, इयान बेल, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्राड, जोस बटलर, जो रूट, क्रिस जोर्डन, लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स और क्रिस वोएक्स.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment