मोदी का न्योता मेरे लिए गर्व की बात-मल्लेश्वरी

Last Updated 19 Sep 2017 03:27:30 PM IST

ओलम्पिक पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन से जुड़ने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि मोदी से इस मिशन से जुड़ने का न्योता मिलना उनके लिए गर्व की बात है जिसे वह शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकती.


(फाइल फोटो)

ओलम्पिक पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन से जुड़ने का यह न्योता उनके ओलम्पिक पदक जीतने की 17वीं वषर्गांठ के मौके पर प्राप्त हुआ है, जो उनके लिए किसी अमूल्य तोहफे से कम नहीं है.
         
अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने मल्लेश्वरी से अनुरोध करते हुए कहा था कि देश की पहली महिला ओलम्पिक मेडलिस्ट होने के साथ ही उन्होंने विश्व मानचित्र पर जो अपनी छवि बनाई है, उससे देश को उन पर गर्व है.



देश की नारी शक्ति की प्रतीक होने के नाते महिलाओं का स्वास्थ्य और साफ-सफाई देश के लिए कितनी अहम होती है, इससे आप भली-भांति वाकिफ हैं. उन्हें विश्वास है कि इस अभियान में आपकी भागीदारी भारतवासियों को इस अभियान के प्रति प्रेरित करेगी.
          
प्रधानमंत्री ने उन्हें लिखे संदेश में यह भी कहा कि आप अपने अनुभव नरेंद्र मोदी ऐप पर व्यक्त कर सकती हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment