भारतीय जूनियर हाकी टीम ने जर्मनी को हराया, महिलायें इंग्लैंड से हारीं

Last Updated 25 Oct 2016 01:24:23 PM IST

ड्रैग फ्लिकर वरूण कुमार के दो गोल की मदद से भारत ने वेलेंशिया में चार देशों के आमंत्रण हाकी टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले में जर्मनी पर 3.1 से जीत दर्ज की.




भारतीय पुरुष हाकी टीम ने पहला मैच जीता (फाइल फोटो)

वरूण ने 17वें और 25वें मिनट में गोल दागे जबकि अजय यादव ने 68वें मिनट में भारत के गोलों की संख्या तीन कर दी.
   
हालांकि भारत की जूनियर महिला हाकी टीम के लिये यह निराशाजनक शुरूआत रही क्योंकि उन्हें पांच देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में इंग्लैंड से 0.3 से शिकस्त का मुंह देखना पड़ा.
  
पुरूषों के मैच में भारत और जर्मनी की शुरूआत काफी आक्रामक रही. भारत ने मैच के पहले पेनल्टी कार्नर को 17वें मिनट में गोल में तब्दील किया. भारत ने दबाव कायम रखा लेकिन जर्मनी ने काई एचिंगर के 22वें मिनट में किये गये गोल से 1.1 से बराबरी हासिल कर ली.

भारत ने तीन मिनट बाद फिर बढ़त बना ली, जब वरूण ने एक और पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत को ब्रेक तक एक गोल से बढ़त दिला दी.
    
दूसरे हाफ में भारत ने जर्मनी को कोई मौका नहीं दिया. यादव ने हूटर से दो मिनट पहले गोल कर भारत को 3.1 से कर दिया जो निर्णायक साबित हुआ.
    
भारतीय टीम अब बुधवार को बेल्जियम से भिड़ेगी जबकि महिला टीम का सामना मंगलवार को ही स्पेन से होगा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment