इब्राहिमोविच के करियर का दुखद समापन, बेल्जियम अंतिम 16 में

Last Updated 23 Jun 2016 02:29:26 PM IST

रोमा के मिडफील्डर राद्जा नैनगोलान के अंत में किये गये गोल की बदौलत बेल्जियम ने स्वीडन को 1-0 से शिकस्त देकर यूरो 2016 फुटबाल चैम्पियनशिप के अंतिम 16 में प्रवेश किया.


(फाइल फोटो)

स्टार खिलाड़ी जलाटन इब्राहिमोविच के अंतरराष्ट्रीय करियर का समापन दुखद मोड़ पर हुआ और उनकी टीम स्वीडन बेल्जियम के हाथों अपने आखिरी ग्रुप ई मैच में 0-1 से पराजित होकर यूरो कप फुटबाल टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

इस परिणाम से सुपरस्टार ज्लाटन इब्राहिमोविच हार के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहेंगे.

नैनगोलान ने ईडन हजार्ड के क्रास पर 82वें मिनट में गोल किया, जिससे टीम नाकआउट चरण में पहुंची. बेल्जियम की टीम अब 26 जून को हंगरी से भिड़ेगी.

स्वीडन इस तरह ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा.

दोनों टीमों के सामने कड़ी चुनौती थी क्योंकि जो टीम हारती, वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाती. इससे दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया.

वहीं ग्रुप के ही एक अन्य मैच में आयरलैंड ने इटली को हराकर पहली बार यूरोपियन चैंपियनशिप के नाकआउट दौर में जगह बना ली.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment