भारतीय चक्का फेंक एथलीट सीमा ने किया रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई

Last Updated 29 May 2016 12:52:49 PM IST

एशियाई खेलों की स्वर्ण पदकधारी चक्का फेंक एथलीट सीमा पूनिया ने अमेरिका के सालिनास में पैट यंग्स थ्रोअर्स क्लासिक 2016 प्रतियोगिता में 62.62 मीटर के प्रयास से सोने का तमगा जीतते हुए रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया.


(फाइल फोटो)

बत्तीस वर्षीय सीमा ने हार्टनेल कालेज थ्रोअर्स परिसर में सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास 62.62 मीटर से रियो खेलों के क्वालीफिकेशन मार्क 61.00 से बेहतर प्रदर्शन किया.

उन्होंने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता और इस प्रक्रि या में उन्होंने अमेरिका की 2008 ओलंपिक चक्का फेंक चैम्पियन स्टेफनी ब्राउन-ट्रैफटन को पहले स्थान में पीछे छोड़ दिया.

इस तरह सीमा अपने तीसरे ओलंपिक खेलों में भाग लेंगी. उन्होंने इससे पहले 2004 और 2012 ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था लेकिन दोनों ही मौकों पर वह क्वालीफिकेन राउंड से आगे बढ़ने में असफल रही थीं.

सीमा ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम’ योजना के अंतर्गत खेल मंत्रालय द्वारा मुहैया कराये जा रहे कोष से अमेरिका में ट्रेनिंग कर रही हैं.

इस एथलीट ने 61.03 मीटर के थ्रो से चीन के ग्वांग्झू में 2014 एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 61.61 मीटर के प्रयास से रजत पदक हासिल किया था.

हरियाणा की इस एथलीट का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 64.84 मीटर है जो उन्होंने 2004 में किया था.

उन्होंने 2006 मेलबर्न राष्ट्रमंडल खेलों में रजत के अलावा 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में कांसा अपने नाम किया था.वह करियर में 10 बार 61.00 मी से ऊपर का प्रयास कर चुकी हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment