सानिया चोटी पर बरकरार, बोपन्ना भी शीर्ष दस में

Last Updated 31 Aug 2015 07:31:21 PM IST

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा शुरू होने वाले यूएस ओपन में नंबर एक युगल खिलाड़ी के रूप में हिस्सा लेंगी जबकि रोहन बोपन्ना ने भी एटीपी युगल रैंकिंग में शीर्ष दस में अपनी जगह बनाये रखी है.




सानिया चोटी पर बरकरार (फाइल फोटो)

डब्ल्यूटीए की ताजा वि रैंकिंग के अनुसार सानिया के 9355 अंक हैं. हाल में राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार हासिल करने वाली हैदराबाद की यह खिलाड़ी पहले की तरह नंबर एक पर बनी हुई हैं. युगल की उनकी जोड़ीदार स्विस खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस 8975 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

इस बीच बोपन्ना और लिएंडर पेस की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आया है. वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में बोपन्ना वि में दसवें और पेस 29वें नंबर के खिलाड़ी के रूप में शिरकत करेंगे. शीर्ष 100 में शामिल तीसरे भारतीय खिलाड़ी पुरव राजा (90)  हालांकि एक पायदान नीचे खिसके हैं.

एटीपी एकल रैंकिंग में युकी भांबरी एक पायदान नीचे खिसकने के बावजूद अब भी भारत के नंबर एक खिलाड़ी बने हुए हैं. वह 145वें स्थान पर हैं. सोमदेव देववर्मन 152वें स्थान पर हैं. ये दोनों खिलाड़ी यूएस ओपन के मुख्य ड्रा में जगह बनाने में नाकाम रहे थे.

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment