आस्ट्रेलिया में माउंट कोस्कीयूज्को पर चढ़ेगी अरूणिमा

Last Updated 30 Mar 2015 06:51:20 PM IST

चार साल पहले दुर्घटना में एक पैर गंवाने वाली 26 वर्षीय अरूणिमा सिन्हा अगले महीने आस्ट्रेलिया जाएंगी.




अरूणिमा सिन्हा

आस्ट्रेलिया में अरुणिमा वहां की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोस्कीयूज्को को फतह करने का प्रयास करेंगी. अरूणिमा इससे पहले दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भी सफलतापूर्व चढ़ चुकी हैं.

आज पद्म श्री के लिए चुनी गई अरूणिमा ने कहा कि यह प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान मिलने से वह खुश हैं और देश और मीडिया की आभारी हैं जिन्होंने मुश्किलों में समय उनका समर्थन किया.

राष्ट्रीय स्तर की वालीबाल खिलाड़ी अरूणिमा को 2011 में सीआईएसएफ में शामिल होने के लिए परीक्षा देने के लिए जाते वक्त चलती पदमावत एक्सप्रेस से चोरों ने बाहर फेंक दिया था क्योंकि उन्होंने उनसे पर्स और चेन छीनने के प्रयास का विरोध किया था. दूसरी तरफ से आ रही रेलगाड़ी की चपेट में उनका एक पैर आ गया जिसे बाद में घुटने से नीचे काटना पड़ा.

इस घटना के दो साल के भीतर अरूणिम प्रतिष्ठित पर्वतारोही बछेंद्री पाल से ट्रेनिंग लेने के बाद 17 घंटे में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने में सफल रही.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment