राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री ने साइना को बधाई दी

Last Updated 28 Mar 2015 07:37:16 PM IST

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइना नेहवाल को दुनिया की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनने पर बधाई दी है .




राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने साइना को बधाई दी (फाइल फोटो)

मुखर्जी ने ट्विटर पर लिखा ,‘‘ साइना नेहवाल को दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी बनने पर बधाई . वह इस सम्मान की हकदार थी . इंडियन ओपन सेमीफाइनल के लिये शुभकामना .’’

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा ,‘‘ साइना नेहवाल की अप्रतिम सफलता ने हमें गौरवान्वित किया है . मैं उन्हें दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने पर बधाई देता हूं .’’

साइना नेहवाल ने आज विश्व रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया .

साइना ने नंबर वन के ताज पर तब कब्जा किया जब उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी स्पेन की कैरोलिना मारिन यहां इंडिया ओपन सुपर सीरिज सेमीफाइनल में हार गई . 

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, कांग्रेस और भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डा. अखिलेश दास गुप्ता ने बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल को दुनिया की नम्बर एक खिलाडी बनने पर शनिवार को बधाई दी.

राष्ट्रपति ने ओलंपिक कांस्य विजेता सायना को नम्बर वन’’ बनने पर बधाई देते हुए कहा  आपको बैडमिंटन में दुनिया की नम्बर एक खिलाडी बनने पर बधाई. यह एक बडा सम्मान है और आपको इंडिया ओपन के सेमीफाइनल के लिए शुभकामनाएं.’’ सायना अपना सेमीफाइनल जीतकर इंडिया ओपन के फाइनल में भी पहुंच गयी है.

कांग्रेस ने एक बयान में कहा  सायना को वि की नंबर वन बैडमिंटन खिलाडी बनने पर हार्दिक बधाई. यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है.’’

भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डा. अखिलेश दास गुप्ता ने भी सायना को बधाई देते हुए कहा यह एक बडी उपलब्धि है. यह पहली बार है जब कोई महिला खिलाडी बैडमिंटन  रैकिंग में दुनिया में नम्बर वन बनी है.’’



 


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment