वाकओवर मिलने से सोमदेव और जीवन बने युगल चैंपियन

Last Updated 28 Feb 2015 10:45:17 PM IST

भारत के सोमदेव देववर्मन और जीवन नेदुनचेझियन की जोड़ी ने कोलकाता ओपन एटीपी चैलेंजर्स टूर्नामेंट में युगल खिताब जीता.


सोमदेव और जीवन बने युगल चैंपियन (फाइल फोटो)

सोमदेव और जीवन की जोड़ी ने फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी जेम्स डकवर्थ और ल्यूक सेविले से वाकओवर मिल जाने से शनिवार को 50 हजार डालर के कोलकाता ओपन एटीपी चैलेंजर्स टूर्नामेंट का युगल खिताब अपने नाम किया.

सोमदेव इस टूर्नामेंट के एकल राउंड में पहले ही दौर में हार गये थे लेकिन युगल वर्ग में खिताब पर कब्जा कर लिया. सोमदेव का लगातार दूसरे सप्ताह में यह दूसरा खिताब है. इससे पहले उन्होंने दिल्ली ओपन में एकल वर्ग में अपना खिताब बरकरार रखा था. सोमदेव और नेदुनचेझियन को इस जीत से 3100 डालर और 80 एटीपी रैंकिंग अंक मिले.

इस बीच एकल वर्ग में छठी वरीयता प्राप्त माल्दोवा के राडू एल्बोट ने टाप सीड ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को 7-6,  6-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. राडू को खिताबी जीत से 7200 डालर और 80 एटीपी अंक मिले. डकवर्थ के हिस्से में 4240 डालर और 48 एटीपी अंक आये.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment