ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों के प्रायोजकों से जुड़े नियम में आईओसी ने दी राहत

Last Updated 27 Feb 2015 11:33:02 AM IST

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति खिलाड़ियों को गैर आधिकारिक प्रायोजकों का प्रचार करने से रोकने के नियम में राहत दे सकता है.




आईओसी ने नियम में दी राहत (फाइल फोटो)

रियो डि जनेरियो से मिली जानकारी के अनुसार आईओसी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. लंदन ओलंपिक 2012 में इस नियम को लागू करने को लेकर काफी हायतौबा मची थी.

आईओसी के संचार निदेशक मार्क एडम्स ने कहा कि संस्था अगले साल मौजूदा नियमों में बदलाव करने की योजना बना रहा है. इस बदलाव को हालांकि रियो ओलंपिक से एक महीने पहले अगले साल जुलाई में कुआलालंपुर में आईओसी की पूर्ण बैठक में स्वीकृति दिलानी होगी.

आईओसी का कार्यकारी बोर्ड गुरूवार को रियो डि जनेरियो में हुई बैठक में मौजूदा नियम 40 में संशोधन के लिए राजी हो गया है जिसे तीन साल पहले लंदन ओलंपिक के दौरान नाराज खिलाड़ियों ने निशाना बनाया था.

यह नियम खिलाड़ियों को प्रत्येक खेलों की विंडो के दौरान अपनी छवि का इस्तेमाल गैर ओलंपिक विज्ञापन के लिए करने से रोकता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment