माइकल फेल्प्स ने पांचवीं बार जीता गोल्डन गौगल

Last Updated 25 Nov 2014 02:53:18 PM IST

रिकार्ड 18 बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अमेरिका के माइकल फेल्प्स को पांचवीं बार देश का सर्वश्रेष्ठ पुरूष एथलीट चुना गया है.




माइकल फेल्प्स (फाइल फोटो)

जिसके लिये उन्हें गोल्डन गौगल से नवाजा  गया.सितंबर में शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले के बाद स्पर्धा से छह महीने के लिये प्रतिबंधित किये जाने के बावजूद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ
तैराक फेल्प्स को 2014 यूएसए स्वीमिंग गोल्डन गौगल अवार्ड से नवाजा गया.

फेल्प्स ने पांचवी बार गोल्डन गौगल हासिल किया है.

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता फेल्प्स हालांकि न्यूयार्क में आयोजित अवार्ड समारोह में मौजूद नहीं थे और उनके ट्रेनिंग कैंप से कीनन राबिनसन ने उनके स्थान पर यह अवार्ड ग्रहण किया. कीनन ने इस दौरान पुष्टि भी की कि फेल्प्स ट्रेनिंग पूल में वापिस लौट आये है.

दरअसल फेल्पस अक्टूबर में ट्रेनिंग से हट गये थे.

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और वि रिकार्ड धारी केटी लीडेकी को 2014 सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिये तीन अवार्ड दिये गये. केटी को यूएसए स्वीमिंग फीमेल एथलीट आफ द ईयर अवार्ड
भी चुना गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment