खेल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ सरिता के प्रतिबंध पर बात करेगा आईओए

Last Updated 24 Oct 2014 08:39:55 PM IST

एशियाई खेलों में विरोध के लिए मुक्केबाज एल सरिता देवी को निलंबित करने के अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के फैसले पर भारतीय ओलंपिक संघ आगे की कार्रवाई पर चर्चा करेगा.




आईओए अध्यक्ष एन रामचंद्रन (फाइल फोटो)

एआईबीए के फैसले से स्तब्ध भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) 28 अक्तूबर को खेल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक करके आगे की कार्रवाई पर चर्चा करेगा

आईओए अध्यक्ष एन रामचंद्रन ने कहा कि यह बैठक दिल्ली में 28 अक्तूबर को होगी.

इससे पहले एआईबीए ने सरिता, उनके कोचों गुरबख्श सिंह संधू, बीआई फर्नांडिज और सागर मल दयाल तथा एशियाई खेलों के भारतीय मिशन प्रमुख आदिले सुमारिवाला को निलंबित करने का फैसला किया था.

इस निलंबन के कारण ये सभी किसी भी स्तर पर एआईबीए की प्रतियोगिता और बैठकों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

सरिता अब अगले महीने दक्षिण कोरिया में होने वाले विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लें पाएंगी.

सरिता को एशियाई खेलों में विवादास्पद सेमीफाइनल मुकाबला गंवाने के बाद कांस्य पदक स्वीकार करने से इनकार करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है.

आईओए उपाध्यक्ष तरलोचन सिंह ने कहा कि सरिता की मदद के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे.

उन्होंने कहा, \'\'यह भावनात्मक मामला है और हम सभी को उसका समर्थन करना चाहिए. अंतरराष्ट्रीय संस्था (एआईबीए) के अपने नियम हैं लेकिन हम उसकी मदद करने की कोशिश करेंगे. हालांकि बाक्सिंग इंडिया अभी हमारे से मान्यता प्राप्त नहीं है लेकिन हम अहं को हावी नहीं होने देंगे. हम मदद करने को तैयार हैं.\'\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment