दल प्रमुख को निलंबित करना देश का अपमान : आईओए महासचिव

Last Updated 24 Oct 2014 08:28:08 PM IST

भारत ने मुक्केबाज सरिता देवी के साथ भारत के एशियाड दल प्रमुख आदिले जे सुमरिवाला को भी अस्थायी निलंबित करने के आइबा के फैसले की निंदा की.




आईओए महासचिव राजीव मेहता (फाइल फोटो)

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) महासचिव राजीव मेहता ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह कदम देश का अपमान है.

मेहता ने कहा, \'\'दल प्रमुख का अस्थायी निलंबन देश और आईओए का अपमान है और आइबा के पास आदिले सुमरिवाला को लेकर फैसला करने का कोई अधिकार नहीं है.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'आईओए इस संबंध में ओसीए और आईओसी को विरोध पत्र लिख रहा है. हम यही कहेंगे कि आइबा ने जो कुछ (दल प्रमुख का निलंबन) किया, वह पूरी तरह से गलत है.\'\'

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आइबा) ने एशियाई खेलों के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कांस्य पदक लेने से इंकार करने वाली सरिता देवी के खिलाफ कड़ा रवैया अपनाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया. लेकिन मेहता ने कहा कि मणिपुर की इस मुक्केबाज ने इसके लिये माफी मांग ली थी और इसलिए यह फैसला सही नहीं है.

उन्होंने कहा, \'\'जहां तक सरिता देवी के अस्थायी निलंबन की बात है तो उसने इंचियोन एशियाई खेलों के दौरान ओसीए और आइबा से माफी मांगने के बाद कुछ नहीं किया. ओसीए ने सरिता की माफी स्वीकार कर ली थी. हम ओसीए से इस मामले में हस्तक्षेप करने और सरिता का निलंबन खत्म करने के लिये कहेंगे.\'\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment