भारत महिला और पुरुष कबड्डी में दोहरे स्वर्ण की राह पर

Last Updated 02 Oct 2014 02:13:19 PM IST

गत चैम्पियन भारत ने कबड्डी में एशियाड खेलों में गुरुवार को दोहरे स्वर्ण की ओर से कदम बढ़ाए.




कबड्डी (file photo)

देश की पुरूष और महिला कबड्उी टीमों ने इंचियोन में अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में आसान जीत के साथ एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश किया.

वर्ष 1990 में एशियाई खेलों में पदार्पण के बाद से कबड्डी में हमेशा स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय पुरूष टीम ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 36-25 से हराकर एक बार फिर फाइनल में जगह बनाई.

पहले हाफ में भारत ने कोरिया के 12 अंक के मुकाबले 14 अंक जुटाए. भारत ने हालांकि दूसरे हाफ में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 22 अंक और हासिल किए जबकि विरोधी टीम को सिर्फ 13 अंक पर सीमित कर दिया.

भारत ने पहले आफ में सात बोनस अंक हासिल किए जबकि दूसरे हाफ में उसे एक बोनस अंक मिला. टीम ने दोनों हाफ में दो-दो लोना अंक भी हासिल किए. कोरिया को मैच में पांच बोनस अंक मिले लेकिन उसे कोई लोना अंक नहीं मिला.

भारत गुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और थाईलैंड को हराकर अपने सभी मैच जीतकर शीर्ष पर रहा था.

इससे पहले महिला कबड्डी टीम ने सेमीफाइनल में थाईलैंड को 41-28 से हराकर फाइनल में प्रवेश करते हुए कम से कम रजत पदक पक्का किया.

पहले हाफ के बाद दोनों टीमें 14-14 से बराबर चल रही थी लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 अंक जुटाए जबकि विरोधी टीम 14 ही अंक जुटा सकी.

सोंग्दो ग्लोबल यूनिवर्सिटी जिम्नेजियम के कोर्ट दो में हुए इस मुकाबले में भारत ने पहले हाफ में दो बोनस अंक जुटाए. दूसरे हाफ में भारत को चार बोनस अंक जबकि इतने ही लोना अंक मिले.

इसके विपरीत थाईलैंड को पहले हाफ में सात बोनस अंक और दूसरे में छह अंक मिले लेकिन टीम कोई लोना अंक हासिल नहीं कर पाई.

इससे पहले भारतीय महिला टीम ने मेजबान दक्षिण कोरिया को 45-26 से हराकर अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए अंतिम चार में जगह बनाई. भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment