एशियाड स्क्वाश में पहली बार महिला एकल में भारत का पदक पक्का

Last Updated 20 Sep 2014 04:30:17 PM IST

महिला एकल स्क्वाश वर्ग में शीर्ष खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा ने एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए पदक पक्का किया.




दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा (फाइल फोटो)

एशियाई खेलों में महिला एकल स्क्वाश वर्ग में भारत के लिए पहली बार पदक उस समय पक्का हो गया जब शीर्ष खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा ने शनिवार को इंचियोन में अपने-अपने शुरूआती मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई.

विश्व की नंबर 21 खिलाड़ी जोशना ने 183वें नंबर की दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी सोंग सुनमी को 11-9, 11-7, 11-7 से हराया.

इसके तुरंत बाद, विश्व की 12वें नंबर की खिलाड़ी दीपिका ने 150वें नंबर की चीन की खिलाड़ी जिनयुइ गु को पराजित किया. दीपिका ने यह मैच 11-6, 10-12, 11-6, 11-4 से जीता.

अब दोनों भारतीय खिलाड़ी रविवार को क्वार्टर फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगी. गौरतलब है कि इन दोनों ने दो महीने से भी कम समय पहले ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में महिला युगल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को स्क्वाश में पहली बार कोई पदक दिलाया था.

इस मैच में जीत किसी की भी हो, पदक पक्का है क्योंकि दोनों भारतीय में से एक खिलाड़ी सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी जहां हारने पर भी कांस्य पदक दिया जाता है.

दीपिका और जोशना दोनों ने ड्रा को \'\'दुर्भाग्यपूर्ण\'\' करार दिया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment