शनि ग्रह के बारे में बेहद करीबी जानकारी देगा नासा का यह यान

Last Updated 23 Nov 2016 01:56:05 PM IST

नासा का अंतरिक्ष यान कासिनी शनि के चारों ओर रोमांचकारी ढंग से चक्कर लगाने के लिए तैयार है.




शनि के छल्लों के बेहद करीब जाएगा यान कासिनी

कासिनी शनि के बाहरी छल्लों के पास से होता हुआ गुजरेगा और ग्रह के बारे में बेहद करीबी जानकारी उपलब्ध करवाएगा.
   
कासिनी नामक अंतरिक्षयान 30 नवंबर से 22 अप्रैल के बीच शनि के धुवों के ऊपर और नीचे से होकर गुजरेगा और कुल 20 बार मुख्य छल्लों के बाहरी छोर के उस क्षेत्र से होकर गुजरेगा, जिसका अन्वेषण अभी तक नहीं किया जा सका है.



आगामी 30 नवंबर को शनि के उपग्रह टाइटन की ओर से गुरूत्वीय धक्के के बाद कासिनी अभियान के अंतिम दौर के पहले चरण में प्रवेश करेगा. वर्ष 1997 में प्रक्षेपित कासिनी वर्ष 2004 में वहां पहुंचने के बाद से शनि की यात्रा कर रहा है.

यह शनि, उसके छल्लों और उसके उपग्रहों का अध्ययन करने गया है. अपनी यात्रा के दौरान कासिनी ने कई नाटकीय खोजें की हैं, जिनमें टाइटन पर द्रव्य रूप में मौजूद मीथेन के समुद्र मिलना शामिल है.
 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment