इसरो ने पीएसएलवी-सी34 के प्रक्षेपण के लिए 48 घंटे की उल्टी गिनती को मंजूरी दी

Last Updated 20 Jun 2016 10:22:17 AM IST

अंतरिक्ष में भारत के सफर में एक नया अध्याय जोड़ने वाले प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी34 के प्रक्षेपण के लिए 48 घंटे की उल्टी गिनती सोमवार को सुबह 9:26 मिनट पर शुरू हो गयी.




(फाइल फोटो)

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 22 जून को एकल मिशन में रिकार्ड 20 उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए मंगलवार सुबह शुरू होनी वाली 48 घंटों की उल्टी गिनती को मंजूरी दे दी.

इन उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए पोलर सैटेलाइट लांच व्हीकल पीएसएलवी-सी34 का इस्तेमाल किया जाएगा. इनमें भारत का भू सव्रेक्षण अंतरिक्ष यान काटरेसैट-2 शामिल है. 22 जून को सुबह 9.26 मिनट पर अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे प्रक्षेपण स्थल से प्रक्षेपण किया जाएगा.
 
इसरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘मिशन की तैयारी से जुड़ी समीक्षा समिति और प्रक्षेपण प्राधिकार बोर्ड ने सोमवार, 20 जून, 2016 को भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 26 मिनट से शुरू होने वाली 48 घंटे की उल्टी गिनती और बुधवार, 22 जून, 2016 को भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 26 मिनट पर पीएसएलवी-सी34.काटरेसैट-2 सीरिज उपग्रह मिशन के प्रक्षेपण को मंजूरी दे दी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment